पिछले साल 30% ब्याज पर लिया था, रकम लेकिन…
दुर्ग: कर्ज उठाने वाले युवक ने सूदखोर के तकाजे से तंग आकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सुसाइडट नोट और मृतक के मां के बयान के आधार पर सूदखोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला पाटन इलाके के अमलेश्वर का है, जहां युवक आकाश राठौर ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें उसने बताया कि विशाल देशमुख से पिछले साल 30% ब्याज पर पैसा लिया था, लेकिन उसका गैरेज बंद होने के कारण पैसों की अदायगी नहीं कर पा रहा था. ऐसे में पैसों की वसूली के लिए विशाल देशमुख घर आकर गाली-गलौज करता है. पैसा आने पर देने की बात कहने के बाद भी वह गंदी-गाली देता था. नाम की बदनामी होते देख कोई रास्ता नहीं सूझने पर उसने खुदकुशी करने की बात लिखी है. सुसाइड नोट व कथन से अपराध धारा 306 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण का फरार चल रहे आरोपी कांति देशमुख उर्फ विशाल देशमुख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.