नई दिल्ली। AIIMS Nursing Entrance Exam: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने देश भर के विभिन्न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में स्नातक और परास्नातक स्तरों नर्सिग पाठ्यक्रमों बीएससी (ऑनर्स) और एमएससी में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एम्स दिल्ली द्वारा बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस मंगलवार, 25 मई 2021 को जारी किया। एम्स दिल्ली द्वारा नोटिस के अनुसार एमएससी कोर्सेस और बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओ को देश भर में कोविड-19 महामारी के चलते जून 2021 में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है। बता दें कि दोनो ही कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 14 जून 2021 को किया जाना था।
संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर
एम्स दिल्ली के सहायक परीक्षा नियंत्रक की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग एवं एमएससी कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा तारीखों की घोषणा उचित समय पर ऑफिशियल वेबसाइट, aiimsexams.ac.in पर की जाएगी। एम्स नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों से संस्थान द्वारा अपील की गयी है कि वे इन प्रवेश परीक्षाओं से सन्बन्धित किसी भी अपडेट के लिए परीक्षा पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
बता दें कि एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2021 के माध्यम से देश भर के एम्स में संचालित किये जा रहे बीएससी नर्सिंग की 571 सीटों, 30 बीएससी पोस्ट बेसिक और 124 एमएससी नर्सिंग सीटों पर दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। देश के शीर्ष चिकित्सा संस्थान होने के कारण एम्स से नर्सिंग कोर्स करने की इच्छा नर्सिंग कैरियर बनाने के इच्छुक हर उम्मीदवारी की होती है।