रायपुर I सोमवार को रायपुर के सांसद सुनील सोनी मीडिया से मुखातिब हुए। वह अग्निपथ योजना के फायदे गिनाने के लिए पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मगर जब पत्रकारों ने भाजपा के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सवाल पूछना शुरू किया तो सांसद हड़बड़ाते नजर आए।

पत्रकारों के सवाल शुरू होने ही वाले थे कि सांसद सोनी कहने लगे- अरे नहीं… मैंने वह बयान पढ़ा नहीं…., मैंने वह बयान देखा भी नहीं…. ना ही मैंने वह बयान सुना है। जब पत्रकारों ने कैलाश विजयवर्गीय का बयान बताकर प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने हाथ हिलाकर इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

सुनील सोनी ने कहा कि देश की सेना देश के युवाओं की शक्ति से बेहतर बनेगी। इसलिए अग्नीपथ योजना को शुरू किया गया है। अग्नीपथ योजना से युवाओं को सेना में काम करने का अवसर मिलेगा। इसके बाद देश के अलग-अलग फोर्सेस में भी नौकरी के लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की जा रही है। यह एक बेहतर योजना है। उन्होंने कांग्रेसियों पर इस योजना को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप लगाए।

यह कहा था कैलाश विजयवर्गीय ने

इंदौर में रविवार को कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अग्निवीरों को भाजपा कार्यालयों में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अगर अपने ऑफिस में सुरक्षा के लिए किसी को रखना हो तो वो अग्निवीर को प्राथिमकता देंगे। उनके बयान पर बीजेपी के ही सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा- जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो। उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की चौकीदारी करने का न्योता उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है। महज एक नौकरी नहीं। अब कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि उनके बयान को सही तरीके से पेश नहीं किया गया । यह कांग्रेसियों के टूलकिट गैंग का काम है, जो मेरे बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया गया।

पेट्रोल यूक्रेन के कारण नहीं मिल रहा

सांसद सोनी से रायपुर शहर में पेट्रोल को लेकर शुरू हुई किल्लत को लेकर भी सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की वजह से हालात बिगड़े हैं। इसकी वजह से सप्लाई पर असर पड़ा है, लेकिन केंद्र की सरकार को छत्तीसगढ़ के लोगों की चिंता है । पेट्रोल की व्यवस्था ठीक करने की ओर ध्यान दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से केंद्र को पेट्रोल को लेकर लिखी गई चिट्ठी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है। लोगों की इतनी ही चिंता है तो प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों पर वैट हटा देना चाहिए। पिछले 3-4 दिनों से रायपुर के कई पेट्रोल पंप में लोगों को सप्लाई न होने की वजह से पेट्रोल नही मिल रहा।