बिलासपुर। राज्य सरकार ने 28 जुलाई को भव्य हरेली मनाने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के तहत स्कूलों में गेड़ी नृत्य से लेकर अन्य आयोजन करने व उसके फोटोग्राफ्स भेजने के निर्देश दिए थे। पर कर्मचारियों व शिक्षकों की हड़ताल के चलते अब वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने जारी किए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग ने बीते 18 जुलाई को सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर शासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों में हरेली मनाने के निर्देश जारी किए थे। जारी निर्देशो के तहत स्कूलों में जनप्रतिनिधियों व कृषि कार्य मे उल्लेखनीय योगदान निभाने वाले स्थानीय नागरिकों को अतिथि के रूप में स्कूलों में बुलवा कर गेड़ी नृत्य का आयोजन करने के निर्देश थे। इनमे से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को इनके हाथों पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भी देना था।