रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से पत्रकार वार्ता की. पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के गलत नीतियों के कारण जो आदिवासी प्रदेश छोड़ के बाहर प्रदेश से चले गए हैं, जिससे सैकड़ों गांव उजड़ गए थे. उनके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि रहने के लिए और खेती के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए. साथ ही रोजगार की व्यवस्था के लिए संबंधित कलेक्टर और एसपी को आदेश जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं भी निशुल्क होंगी.

चर्चा करते हुए आगे सीएम बघेल ने कहा कि एनएसयूआई की मांग पर व्यापम और पीएसी में फीस माफ किया गया है. उसी प्रकार से कनिष्क चयन बोर्ड बस्तर और सरगुजा में जो लोग परीक्षा देंगे उन छात्र-छात्राओं परीक्षा शुल्क माफ किया जाएगा. आगे सीएम भूपेश ने खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रित कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि खैरागढ़ उपचुनाव हार गए हैं.

आगे उन्होंने कहा जितने भी उपचुनाव हुए हैं उसमें बुरी तरीके से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही बीजेपी को बताना चाहिए कि किसानों-गरीबों के साथ उन्होंने धोखा क्यों किया था. टावर नहीं है मोबाइल बाट दिए गए थे. बताना यह भी चाहिए कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. गैस का दाम बढ़ रहा है, इससे कई लोग अब छत्तीसगढ़ में उपयोग करना बंद कर दे रहे हैं. रेट बढ़ रहे हैं, उसकी सब्सिडी क्यों नहीं आ रही है. गरीब लोग मिट्टी तेल का उपयोग कर रहे थे उसका कोटा भी काट दिया गया. कैरोसिन भी 75 रुपए लीटर हो गया है. गरीब जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. इसके बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बताना चाहिए रेट आखिर क्यों बढ़ा रहे हैं ?गरीब लोगों के पास की कैरोसिन क्यों नहीं पहुंच रहा है.