रायपुर I केन्द्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने दावा किया कि प्रदेश के अफसर जनता से रुपयों की वसूली कर रहे हैं। ये बातें उन्होंने रायपुर में भाजपा की ओर से आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में कहीं। कार्यक्रम का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया था। उन्होंने कहा कि- हम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाते हैं,अधिकारियों से मिलते हैं, वो तो खुद बताते हैं कि हम जनता से वसूली करते हैं। वो कहते हैं हम जनता से, ठेकेदारों से वसूली नहीं करेंगे तो कहां से रुपए रायपुर भेजेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा- कोरबा में कोयला चोरी पर अधिकारियों का कोई नियंत्रण नहीं है। कोरबा को धनबाद बनाने की हरकत हो रही है। हमारे नेता ने ओपी चौधरी ने कोयला चोरी की बात बताई तो उसपर FIR कर दी गई। राजनांदगांव की विधायक चन्नी साहू के पति ने माफियाओं की शिकायत की तो उसके पति को जेल में डाल दिया गया। आने वाले चुनावों में हम मोदी सरकार और पूर्व की 15 सालों तक प्रदेश में रही भाजपा सरकार के उपलब्धियां लेकर लोगों के बीच जाएंगे।
मुठ्ठियां भींचकर जीत की शपथ
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जब ग्रामीण इलाको में जाते हैं तो लोग भाजपा पर विश्वास जताते हैं। लोग कहते हैं कि पहले जो भाजपा का कार्यकाल था बहुत अच्छा था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि साथियों मुट्ठी बांध कर मेरे साथ नारा लगाओ जीतेगा भई जीतेगा कमल का फूल जीतेगा। इसके साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से वो 2023 के चुनावों की तैयारी में जुट जाएं।
मोदी जैसा पृथ्वी पर कोई नहीं
जब केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाने की बारी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की आई तो उन्होंने मंच से कहा नरेंद्र मोदी जैसा दुनिया में कोई नेता नहीं है। वो बिरले हैं। उनके जैसे पूरी पृथ्वी पर कोई पैदा नहीं हुआ। उन्होंने पूरे भारत का विश्व में मान बढ़ाया है।
नल खुलेगा कह दिया तो महिलाएं जाने लगीं
कार्यक्रम में दोपहर से शामिल महिलाएं शाम होते- होते जाने लगीं। मंच से नेताओं ने कह दिया बस आपका ज्यादा समय नहीं लेंगे पानी भरने का वक्त भी हो रहा होगा। इस बीच कुछ और महिलाओं ने कुर्सी छोड़ दी। जब बारी डॉ रमन के बोलने की आई तो उन्होंने हंसते हुए कहा नल खुलेगा-नल खुलेगा सुनकर जो नहीं जाने वाली थीं वो महिलाएं भी जाने लगीं, ये सुनकर सभी हंस पड़े। डॉ रमन ने कहा जो 9वें विकेट पर बैटिंग करने आता है उसकी चिंता होती है कहीं मैं न आउट हो जाऊं, ये भी सोचता है कि कहीं उस विकेट पर खड़ा बैट्समैन भी आउट न हो जाए। मेरी हालत वैसी ही है। इस चुटीले अंदाज के बाद उन्होंने अपनी बात कहना शुरू किया।
इन योजनाओं को भी गिनाया
इस कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मिलकर मोदी सरकार की योजनाओं को गिनवाया। जिन 8 प्रमुख योजनाओं का जिक्र होता रहा वो ये हैं-
आयुष्मान भारत योजना
गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराती है केंद्र सरकार।
प्रधानमंत्री आवास योजना
इस योजना में लोगों को कम कीमत पर लोन दिया जाता है, भारी सब्सिडी दी जाती है, और तो और इस लोन को चुकाने के लिए उन्हें 20 साल तक का समय मिलता है।
जल जीवन मिशन
सरकार का एक लक्ष्य ये भी है कि साल 2024 तक देश के घर-घर स्वच्छ पानी उपलब्ध करा दिया जाए। इस योजना का लक्ष्य 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से पीने योग्य जल उपलब्ध करवाना है।
उज्ज्वला योजना
इसके तहत सरकार गरीब परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी LPG कनेक्शन मुफ्त में मुहैया कराती है। 25 अप्रैल-2022 तक 9 करोड़ अधिक कनेक्शन बांटे गए।
किसान सम्मान निधि योजना
इसके तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
कोरोना संकट के दौरान ये योजना शुरू हुई। इसके योजना के जरिए सरकार ने 80 करोड़ लोगों को राशन दिया।
जनधन योजना
जनधन योजना देश के हर नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई। इस स्कीम के तहत अभी तक देश में 45 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं।
स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन योजना ने सफाई की सोच को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना की तारीफ पूरी दुनिया में हुई। इसके तहत फिल्मी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को ध्यान में रखते हुए बनाए गए विज्ञापनों का भी सकारात्मक असर देखने को मिला।