रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी मंत्रिमंडल में किए गए बदलाव पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी नाकामी छुपाने मंत्रिमंडल में बदलाव किया है. तिवारी ने कहा कि चेहरा बदलने से क्या होगा, हालात बदलने चाहिए, देश बचाने मंत्री नहीं, सरकार बदलनी चाहिए.
नाकामी छुपाने मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव – कांग्रेस
घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस, भाजपा एवं एनडीए के तमाम सहयोगी दल इस बात के जिम्मेदार हैं जो उन्होंने, महंगाई, किसान, मजदूर, रोजगार, महिला सुरक्षा, सेना सुरक्षा, कालाधन जैसी समस्या को दूर करने बड़े बड़े वायदे जनता से किए मगर पूरा नहीं किया. नोटबंदी, जीएसटी जैसे अपरिपक्व निर्णयों ने देश की अर्थ व्यवस्था को पूरी तरह तोड़कर रख दिया.
संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां
देश को धर्म, जाति और समाज के नाम पर भड़काया जा रहा है, विघटनकारी ताकतों के हौसले बुलंद हैं. देश के संविधान कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. न्यायपालिका हो या कार्यपालिका पर बहुमत के दम पर मनमानी की जा रही है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई सरकारों को असंवैधानिक तरीके से अनैतिक रूपयों के दम पर खुलेआम जनप्रतिनिधियों की खरीदी कर अस्थिर किया जा रहा है.
राजू तिवारी ने कहा कि भारत में कोरोना, मोदी सरकार की लापरवाहियों की ही देन है. कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते करोड़ों लोग संक्रमित हुए तो वही लाखों लोगों की मौतें हुई. ऑक्सीजन की कमी, गंगा जी मे बहती लाशों के हृदयविदारक दृश्य को देश ने देखा है. प्राणरक्षक वैक्सीन पर आज तक स्थित स्पष्ट न होने की वजह से टीकारण बार-बार अवरुद्ध हो रहा है. दिसंबर तक देश के हर नागरिक को टीकाकरण कर लेने का दावा किया गया है, जो एक ओर झूठ साबित होता दिख रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना काल के उपजे हालातों से देश की जनता आर्थिक रूप से कमजोर और परेशान हो चुकी है. गरीब मध्यमवर्गीय लाखों लोगों की रोजी-रोटी छीनी जा चुकी है. अनेक बेरोजगार हो गए, आय का साधन समाप्त हो गया है. इन विपरीत परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ एवं खाद्य तेल से लेकर पैट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार 22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है.
कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव से हालात बदलते हैं, तो सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री को बदलना चाहिए. आरएसएस भाजपा के लिए यह असंभव है, मगर देश की जागरूक जनता आने वाले चुनाव में यह अवश्य तय करेगी.