नई दिल्ली। फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म तूफान का लेकक काफी चर्चा में हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म से जुड़े अप़डेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब उनकी आने वाली फिल्म तूफान का पहला सॉन्ग ‘तोड़ून टाक’ का एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें देश भर के बॉक्सिंग चैंपियन नजर आ रहे हैं।

इस चार मिनट के वीडियो की शुरुआत में अभिनेता फरहान अख्तर कहते है, ‘हमारा सलाम उन फाइटर्स को, जिन्हें झुकाना ना मुमकिन है, जो अपने अंदर के तूफान से सभी को हिम्मत देते हैं। अब उठेगा, तूफान उठेगा।’ वीडियो में देश के लिए मैडल जीतने वाले असली मुक्केबाजों की क्लिप को शामिल किया गया है। वीडियो में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत र कांस्य पदक विजेता लैशराम सरिता देवी, सोनिया चहल, कविता चहल, दो बार की युवा विश्व चैंपियन नीतू घनघास और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता तुलसी हेलेन के साथ तीन बार की डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल होल्डर नीरज गोयत और स्टेट चैपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट अमन झांगड़ा, ऑल इंडिया फेडरेशन कप मेडलिस्ट गगन शर्मा। सिद्धार्थ मलहोत्र ने वेकेशन का थ्रोबैक फोटो शेयर कर फैंस से पूछा, ‘क्या आप मुझे देखा पा रहे हैं’ यह भी पढ़े साथ ही वीडियो में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अरबिंद कुमार प्रसाद और बिनोद कुमार प्रसाद और ईस्ट जोन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता स्वयं मलिक और बिनीत गुरूंग नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को देश फेमस बॉक्सिंग क्लब औऱ एकेडमी में फिल्माया गया है। इस रैप सॉन्ग को डब शर्मा ने कंपोज किया है और इसे डी एविल ने गाया है। तोड़ून टाक फाइटर्स को एक ट्रिब्यूट है, जो विनाशा और आसन्न हार के बावजूद भी लड़ाई जारी रखते हैं और रिंग के अंदर लड़ते है ताकि वो इसके बाहर बेहतर जिंदगी जी सकें। वीडियो को उद्देश्य उन फाइटर्स को गौरवान्वित करना है, जो लगभग नॉकआउट हो गए थे। लेकिन फिर भी अपने पैरों पर खड़े रहे और अपना मुकाम हासिल किया।

आपको बता दें कि ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फरहान अख्तर मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज अहम किरदार निभा रहे हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और आरओएसपी पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म तूफान को जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही बता दें कि तूफान पहली ऐसी फिल्म है, जिसका हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ 240 देशों और क्षेत्रों में प्रीमियर होगा।