दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्रकारिता के छात्र की हत्या हो गई है. बारात में नाचने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद ज्यादा बढ़ गया. जिस पर 8 से 10 युवकों ने दूल्हे के चचेरे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है. घटना जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के सिरसाखुर्द की है.

शादी की जश्न में खलल

जानकारी के मुताबिक बुधवार को गरियाबंद से दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द बारात आया हुआ था. शादी की जश्न में सब खुशी से नांच रहे थे. तभी नाचने के दौरान किसी बात को लेकर कुछ युवकों से हेमचंद यादव (24 वर्ष) का विवाद हो गया. उनके बीच हाथापाई भी हुई. बाराती पक्ष और गांव के लोगों ने एक दूसरे को समझाकर मामले को शांत करा दिया.

चाकू से वारकर हत्या

जिसके बाद रात में विदाई के दौरान फिर से 8 से 10 युवक वहां पहुंच गए.. इस बीच कुछ युवकों ने अपने साथ लाए चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए. हेमचंद चाकू के हमले से लहूलुहान हो गया. वहां मौजूद बारादी कुछ पाते उससे पहले ही उसकी सांसे टूट गई. उसने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया.

KTUJM में पढ़ाई कर रहा था छात्र 

हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक हेमचंद यादव कोपरा का निवासी था. रायपुर के कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था. फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

अब इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ चुका है. आए दिन हत्या, चाकूबाजी, लूट, चोरी समेत तमाम अपराधिक घटनाएं घट रही हैं. अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. पुलिस उन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस के लिए क्राइम नियंत्रण करना चुनौती बन गया है.