धनबाद: झारखंड के कई गांवों में आज भी अंधविश्वास ने डेरा जमा रखा है. धनबाद में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर गांव वालों ने पूरे परिवार को गांव और घर से बेदखल कर दिया जिसके बाद अब वो थाने में रहने को मजबूर हैं. मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के बेजना गांव का है. यहां एक आदिवासी परिवार को डायन बताकर लोगों ने उसके पूरे परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया और मारपीट कर उन्हें उनके ही घर से भगा दिया. इंसाफ के लिए महिला समेत पूरा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.
गांव और घर से बाहर निकाले जाने के बाद पूरा परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने पहले स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिवार ने धनबाद महिला थाने पहुंच कर अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग की. परिवार के पीड़ित शख्स मंझियाइन ने बताया कि उनके गांव में लगभग 25 परिवार हैं. गांव के मुखिया समेत सभी परिवार के लोग डायन बताकर आए दिन मारपीट करते हैं और अब उन्हें गांव से भी बाहर निकाल दिया है. इतना ही नहीं गांव में लोगों को उनका बहिष्कार करने का आदेश भी दिया गया है. मंझियाइन की बेटी ने बताया कि उसके गांव में किसी महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद से ही गांव के मुखिया समेत सभी गांव वालों ने मिलकर उसके घर के मुख्य द्वार पर दीवार बनवाकर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया. इससे भी जब ग्रामीणों को मन नहीं भरा तो पूरे परिवार को घर से भगा दिया.