कोरबा। रक्षाबंधन के त्योहार की वजह से कोरबा के अलग-अलग बाज़ार राखियों के कारण गुलज़ार नज़र आ रहे हैं.मुड़ापार बाजार में लोग राखी खरीदने पहुंच रहे हैं. कोरोना के कारण पिछले साल सभी त्योहारों के रंग फीके नज़र आए लेकिन इस बार संक्रमण की रफ़्तार धीमी होने कारण बाज़ारों में रौनक लौटी हुई नजर आ रही है.

व्यापारी भी इस उम्मीद में हैं कि इस बार रक्षाबंधन में व्यापार अच्छा होगा. हालांकि इस बार व्यापारियों ने बाहर से हर साल जितनी राखियां नहीं खरीदी हैं. उनका कहना है कि राखियों की खरीदी 3 महीने पहले होती है लेकिन इस बार संक्रमण की वजह से कहीं नहीं जा पाए इसलिए यहीं आस पास से ही राखियां लेकर आये हैं. बाजारों पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि सड़कों पर जाम भी लगा हुआ है.

एक व्यापारी ने बताया कि इस बार राखियों का व्यापार अच्छा हुआ है उम्मीद है कि आने वाले त्योहार में भी व्यापार पर असर नहीं पड़ेगा, इस बार कोरोना की रफ्तार काफी कम हुई है इस वजह से लोग त्योहार मनाने को लेकर ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं,

एक अन्य व्यापारी ने कहा कि पहले की तरह व्यापार ने रफ्तार पकड़ ली है पिछली बार स्थिति यह थी कि लोग राखी खरीदने नहीं आते थे लेकिन अब पूरे स्टॉक ही खत्म हो गए हैं, लोगों में राखी को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा हैं वहीं इस बार डोरेमोन और पिकाचू जैसी राखियों की ज्यादा बिक्री हुई, आपको बता दें कि इस बार बाजार में चंदन की लकड़ियों से बनी राखियां भी मिल रही है.