छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बैरन बाजार इलाके में बने SBI के जोनल ऑफिस में आग लग गई है। सुबह 8 बजे से लगी आग दोपहर तक नहीं बुझाई जा सकी है। दफ्तर का चौथा माला धधक रहा है। यहां कई अहम दस्तावेज रखे हुए थे जो जलकर खाक हो चुके हैं। सुबह जब घटना हुई तब दफ्तर में कुछ ही कर्मचारी थे उन्हें घर भेज दिया गया। फौरन सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बढ़ने की वजह से 5 और गाड़ियां आईं। कुल 7 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं। दमकल का पूरा अमला आग बुझाने के काम में लगा हुआ है।

बाहर से हुई पानी की बौछार फिर अंदर गए फायर फाइटर्स
बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में खिड़की से पहले अंदर की ओर पानी की बौछार की गई। करीब एक घंटे तक ये सिलसिला चला धुएं और लपटों की वजह से फायर टीम को अंदर जाकर आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही थी। मगर जैसे-जैसे टीम के मेंबर ऊपर पहुंचे हैं और अंदर से भी लपटों पर काबू पाने का प्रयास जारी है। तेज बारिश भी हो रही है। दमकल की टीम के दीपक कौशिक, वाय स्टीफन, राज किशोर, अजय सिंह ठाकुर, जितेंद्र यादव, सुरेश सुरोजिया और कुबेर वर्मा बरसते पानी में भी अपना काम जारी रखे हुए हैं। टीम ये कोशिश कर रही है कि आग दूसरे फ्लोर तक न पहुंचे।

मधुमक्खी का झुंड लोगों पर टूट पड़ा
इमारत के ऊपरी हिस्से में मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता था। आग और धुएं की वजह से इसमें से मधु मक्खियां निकलने लगीं। घटना स्थल पर जमा भीड़ भी इस वजह से हड़बड़ा गई। लोग इधर-उधर भागते रहे। हालांकि कुछ मिनट बाद मधुमक्खियों ने अपना रास्ता बदल लिया। इलाके की बिजली सप्लाय भी बंद कर दी गई है। पुलिस भी मौके पर मौजूद है, लोगों को हटाकर रेस्क्यू का काम किया जा रहा है।

फायर डिपार्टमेंट का हाइड्रोलिक व्हीकल फेल
आग बुझाने का जिम्मा जिस विभाग पर है उसकी बड़ी लापरवाही भी इस घटना की वजह से उजागर हो गई। मौके पर आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग का हाइड्रोलिक व्हीकल खराब हो गया। इसमें से हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म निकलता है जो ऊपरी माले तक बाहर से ही किसी लिफ्ट की तरह फायर फाइटर्स को पहुंचाता है। मगर मेंटनेंस न होने की वजह से ये ऐन मौके पर ये प्लेट फॉर्म चला ही नहीं। विभाग के अफसर भी बड़े आराम से पहुंचे और गाड़ी की मरम्मत की बात कहने लगे। करीब 45 मिनट तक इस हाइड्रोलिक प्लेट फार्म को शुरू करने की मशक्कत होती रही मगर बात नहीं बनी।