लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट;आरोपी बर्खास्त हेड कांस्टेबल की हुई मौत।

कोर्ट में बम लगा रहा था गगनदीप पुलिस के मुताबिक, गगनदीप ही कोर्ट में बम लगा रहा था. लगाते लगाते ही बम फट गया. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे में 5 लोग भी जख्मी हुए थे. ऑनलाइन बम लगाना सीख रहा था गगनदीप सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त गगनदीप का मोबाइल फोन फट गया था. लेकिन गगनदीप के पास एक इंटरनेट डोंगल था. जिसके सिम के जरिए वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा था. बम को एक्टिवेट करने के दौरान धमाका एनआईए और पंजाब पुलिस को आशंका है कि वह ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से किसी से बम को असेंबल और एक्टिवेट करने को लेकर जानकारी ले रहा था और लाइव ही निर्देशों के मुताबिक बम को एक्टिवेट करने में लगा था. इसी दौरान धमाका हो गया.

पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट में मारे गए संदिग्ध की पहचान हो गई है.

बताया जा रहा है कि बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से गगनदीप की जान चली गई थी. गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हेड कांस्टेबल था. वह पंजाब के खन्ना का रहने वाला था और दो साल की सजा काटकर बाहर आया था. दरअसल, लुधियाना कोर्ट में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में 1 की मौत हुई थी. 5 लोग जख्मी हुए थे. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि मृतक ने ही बम लगाया था. कोर्ट में बम लगाते वक्त ब्लास्ट होने से उसकी जान चली गई थी.