रायपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी डीपी गेडाम को धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया। उस पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से डेढ़ लाख रुपये लेने का आरोप है। तीन साल बाद भी न नौकरी लगी और न ही पैसे वापस मिले तब पीड़िता ने थाने में शिकायत की। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका निवासी पीड़िता प्रतिमा वरठी के अनुसार परिचित विकास वरठी के जरिए डीपी गेडाम से उसकी मुलाकात हुई। गेडाम ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपये लिए और यह भी कहा कि था काम नहीं हुआ तो ब्याज के साथ पैसे वापस करेगा।
लिफ्ट मांगना पड़ा महंगा, युवक हुआ लूट का शिकार
सरस्वती नगर थाना से एक किलोमीटर दूरी पर गुरुवार को दो बदमाशों ने लिफ्ट मांगकर साथ जा रहे एक युवक को लूट लिया। पीड़ित हीरापुर चौक शीतला मंदिर निवासी गौरव सिंघल की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर लुटेरों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल सिक्योर लाजस्टिक प्राइवेट लिमिटेड तेलघानी नाका में कंप्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत गौरव दो जून को काम खत्म कर दोपहर साढ़े तीन बजे अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। जगन्नााथ चौक के पास स्कूटी खराब हो गई। दिशा काजेल की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल चालक से उसने लिफ्ट मांगी। मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार थे। उन्होंने गौरव को गाड़ी पर बैठा लिया। फिर मोहबा बाजार मार्ग पर सूनी जगह में लेजाकर जेब से मोबाइल फोन और पर्स से एक हजार रुपये लूट कर भाग निकले।