रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को लिखा पत्र है. इसमें मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के इलाज में आने वाली दवाओं को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अधिसूचित करने की मांग की है. भूपेश बघेल ने पत्र में लिखा है कि रेमिडिसविर इंजेक्शन, आइवर मेक्टिन टेबलेट, टोसीलीजुमब इंजेक्शन, फेविपिरावीर कैप्सूल, एनोकसापारिन इंजेक्शन और डेक्सामेथासोन टैबलेट एवं इंजेक्शन को अधिसूचित की जाए, ताकि जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने में मदद मिल सके.

सीएम ने कहा कि भारत सरकार ने इससे पहले भी कोविड से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए मास्क और हैंड सैनेटाइजर को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल किया था. जिससे महामारी की पहली लहर से निपटने में अत्यंत सहायता हुई.