छत्तीसगढ़ ; 15 नगरीय निकायों के 1 हजार 345 प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम

23 दिसंबर आज सुबह 9 बजे होगी सभी नगरीय निकायों के लिए काउंटिंग शुरू।

रायपुर; चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया है। वहीं किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बता दें कि प्रदेश के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। सभी नगरीय निकायों के मिलाकर प्रदेश में कुल 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर तीन बजे तक परिणाम सामने आ जाएंगे। इधर कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है।