रायपुर। छत्तीसगढ़ में सामूहिक नकल पर आज डीपीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सामूहिक नकल मामले में सूरजपुर में व्याख्याता को सस्पेंड करने के बाद आज सारंगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल के केंद्राध्यक्ष समेत नौ पर्यवेक्षकों को डीपीआई दिव्या मिश्रा ने निलंबित कर दिया है।

बता दें, बरमकेला स्कूल में कल 18 मार्च को ओपन स्कूल की बारहवीं परीक्षा के हिन्दी का पेपर था। इसके लि स्कूल के पांच कक्षों में 246 बच्चों को बिठाया गया था। इन पांचों कक्षों में परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। एसडीएम की जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई। एसडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआई दिव्या मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए व्याख्याता स्कर के केंद्राध्यक्ष समेत नौ पर्यवेक्षकों को निलंबित कर दिया। देखिए आदेश कौन-कौन सस्पेंड किए गए हैं….