पथरिया। टाटा मैजिक के अनियंत्रित होकर पलटने से 14 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है. सभी घायलों को बिलासपुर स्थित सिम्स में दाखिल कराया गया है.

 जानकारी के अनुसार, खम्हारडीह कोल डिपो से 20 लेबरो को छोड़ने उनके घर जाते समय ड्राइवर नेसरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हारडीह के पास गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. टाटा मैजिक के पलटने से गाड़ी के पलटने से सवाल 14 मजदूर घायल हो गए. इन मजदूरों को सरगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया, जहां सभी की सामान्य बताई जा रही है.

सरगांव थाना प्रभारीकेसर पराग ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर की गम्भीर लापरवाही के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी है. ड्राइवर के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के खिलाफ धारा 269, 279, 337 एवं 369 में मामला दर्ज कर लिया गया है.