पत्नी ने लगाया था यह आरोप…
मुंबई. एक्टर Karan Mehra को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टीवी के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता में नैतिक का रोल निभाकर अपनी पहचान बनाने वाले Karan Mehra पर उनकी पत्नी Nisha Rawal ने मारपीट का आरोप लगाया है. पत्नी के केस दर्ज कराने के बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए Karan Mehra को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पत्नी Nisha Rawal ने अपने पति Karan Mehra के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज करा दिया गया है. कुछ समय से Karan और उनकी पत्नी Nisha के बीच अनबन की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि केस पुलिस तक जा पहुंचा है. पत्नी Nisha Rawal ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने Karan को गिरफ्तार कर लिया है.
एक्टर Karan Mehra पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आज Karan Mehra की कोर्ट में पेशी हो सकती है. Nisha Rawal ने अपनी शिकायत में कहा है कि Karan ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट पर उतार गए. हालांकि, अभी पुलिस और दोनों पक्ष से किसी का भी कोई बयान सामने नहीं आया है.
अब दोनों के बीच असल में क्या हुआ है इसके बारे में पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही सबके सामने इसका खुलासा हो जाएगा. इसके साथ ही फैंस को दोनों के स्टेटमेंट का भी इंतजार है. Nisha और Karan की बात करें तो पिछले दिनों दोनों की शादी में दिक्कत को लेकर खबरें आई थीं. हालांकि, Nisha ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि यह सच नहीं है.