रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को 188 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 263 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.
छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 79 हजार 711 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 478 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 784 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 22 हजार 279 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.8 प्रतिशत हो गया है.
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (10 जुलाई तक) 1 करोड़ 05 लाख 63 हजार 087 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 86 लाख 94 हजार 804 लोगों को इसका पहला टीका और 18 लाख 68 हजार 283 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 980 स्वास्थ्य कर्मियों, 03 लाख 16 हजार 058 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 48 लाख 39 हजार 732 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 32 लाख 30 हजार 034 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं 2 लाख 41 हजार 487 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 16 हजार 012 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13 लाख 24 हजार 484 और 18 से 44 आयु वर्ग के 86 हजार 300 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.