समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गैस एजेंसी के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम  दिया। ड्राइवर के शरीर में तीन गोली लगी है। ड्राइवर मोरवा के गैस एजेंसी का गाड़ी चलाता था।

जानकारी के अनुसार ड्राइवर होम डिलिवरी कर गाड़ी लेकर एजेंसी वापस लौट रहा था। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के निकट नदी किनारे सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ओवरटके कर उसकी गाड़ी को रोका। गाड़ी के रुकते ही बदमशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ड्राइवर की जान ले ली। सूचना मिलने के बाद मौके  पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।