धमतरी I पैगंबर मोहम्मद साहब पर BJP की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा की अभद्र टिप्पणी के बाद मुस्लिम समाज आक्रोशित हो गया है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में शुक्रवार को मुस्लिम समाज के तमाम लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने शहर की सड़कों पर नुपूर शर्मा के पोस्टर चस्पा किए और उसी पर पैदल मार्च निकाला। इसके बाद SDM को ज्ञापन सौंपा और गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली में शिकायत दी है।

दरअसल, एक टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान BJP प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने मुस्लिम समाज को लेकर टिप्पणी की है। इसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर एकत्र हो गए। उन्होंने प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पोस्टर लगाए और उस पर मार्च निकाल SDM कार्यालय तक पहुंचे। वहां ज्ञापन सौंप गिरफ्तारी की मांग की।

उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे कार्रवाई

इसके बाद समाज के लोगों ने कोतवाली का भी घेराव किया और भाजपा प्रवक्ता पर FIR दर्ज करने की मांग करने लगे। इसको लेकर काफी देर तक नारेबाजी और हंगामा होता रहा। पुलिस ने उनसे लिखित शिकायत ली। इस पर लोग शांत हुए और वहां से लौट गए। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है। थाना प्रभारी शेर सिंह बंदे का कहना है कि शिकायत उच्चाधिकारियों को भेजेंगे। इसके बाद जैसा आदेश होगा कार्रवाई करेंगे।

प्रवक्ता की टिप्पणी माफी योग्य नहीं

मुस्लिम समाज के सैय्यद अशफाक अली हाशमी और मोहम्मद मुन्नाफ शरीफ रोकडिय़ा ने कहा कि भाजपा के कुछ लोगों ने अपना आपा खो दिया है। पैगंबर साहब की शान में टिप्पणी करना भारतीय संविधान का उल्लंघन है। उनके खिलाफ धारा 502 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा की प्रवक्ता ने एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट में पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी की है, जो माफ करने के लायक नहीं है।

ऐसे लोग देश की एकता को भंग कर रहे

कहा कि भाजपा प्रवक्ता को किसी भी मजहब पर अभद्र टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। ऐसी टिप्पणी कर कुछ लोग देश में सांप्रदायिक एकता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी मुस्लिम समाज कड़ी निंदा करता है। इस दौरान तनवीर उस्मान,अहमद रज़ा,सलाम भाई,अब्दुल वहीद खान, इदरीश मेमन, फारूख लोहानी, सैय्यद जमीर अली, मोहम्मद हनीफ मेमन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।