बढ़ते कोरोना संक्रमण और लगाई गई पाबंदियों के बीच घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। प्रदेश सरकार की ओर से जिला प्रशासनों को हालात के अनुरूप स्कूल बंद किए जाने के फैसले स्वविवेक से लेने के निर्देशों के बाद भी मुंगेली स्थित नवोदय विद्यालय को जारी रखा गया जिसके फलस्वरूप यहां कोरोना विस्फोट हो गया। यहां स्टूडेंट टीचर सहित दो दर्जन लोग संक्रमित पाए गए आननफानन में स्कूल बंद किया गया। पढ़िए पूरी ख़बर..

मुंगेली: जानकारी के मुताबिक, जब छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई तो विद्यार्थी, टीचर, कर्मचारी समेत 2 दर्जन से भी ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। इतनी बड़ी तादाद में कोरोना विस्फोट होने के बाद भी सिर्फ 3 दिन के लिए स्कूल संचालन को बन्द रखने का फैसला किया गया है! हालांकि, कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। सभी बच्चों को घर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से विद्यालय का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। अगले 3 दिनों के लिए कक्षाएं बंद कर दी गई हैं