जशपुर. शादी के बाद दूल्हा सुहागरात मनाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है.
दरअसल, तपकरा के एक आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत युवती ने दूल्हे अनिरुद्ध के विरुद्ध शादी का झांसा देकर चार साल तक उसका दैहिक शोषण करने के मामले में तपकरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लल्लूराम को पता चला है कि पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि जब शादी करने की बारी आई तो आरोपी ने किसी दूसरी लड़की से विवाह कर लिया.
तपकरा पुलिस ने युवती की शिकायत पर जांच के बाद आरोपी अनिरूद्ध सिंह निवासी तपकरा को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.तपकरा SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि आरोपी अनिरूद्ध सिंह की शादी ओडिशा के राउरकेला से 18 फरवरी को हुई थी. आरोपी अनिरूद्ध जब राउरकेला की लड़की से विवाह कर दुल्हन को अपने घर तपकरा लेकर पहुंचा, उसी दौरान तपकता पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि आरोपी फरसाबहार जनपद के तकनीकी सहायक के पद पर पदस्थ है.