LNMU CET BEd Result 2022:  राज्य के विश्वविद्यालयों में बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 6 जुलाई को हुई सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (CET B.Ed) में जय शंकर कुमार और रोहन कुमार ने 97 स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से टॉप किया है।

अभ्यर्थी अपने लॉगइन आईडी व पासवर्ड द्वारा रिजल्ट देख सकते हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में एक 85 हजार  से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा। राज्य में करीब 35 हजार बीएड की सीटें हैं। विश्वविद्यालय की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉप टेन की सूची जारी कर दी गई है।

सीईटी-बीएड-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 19,1929 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 97,718 महिला एवं 94, 211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थीं। परीक्षा में राज्यभर में करीब 88 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही।