रायपुर । थाना अभनपुर क्षेत्र में रंजिश के कारण चाकू से वार कर हत्या और जानलेवा हमला करने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित राजू बंजारे उर्फ राजू पठान, आकाश मरकाम, प्रकाश सोनी और आकाश बाघ को पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की।

प्रार्थी लक्ष्मण यादव ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम गातापार में रहता है तथा रोजी-मजदूरी करता है। दो जून की शाम करीब सात बजे प्रार्थी का भाई हरिशचंद्र यादव अपने साथी अर्जुन पटले तथा रविशंकर मानिकपुरी के साथ गातापार बड़ा तालाब मैदान की तरफ गया था। रात साढ़े नौ बजे वह लहूलुहान हालत में लौटा।

घर आकर उसने बताया कि रंजिश को लेकर राजू बंजारे और उसके छोटे भाई, फोलू कुर्रे, आकाश, प्रकाश सोनी और एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की है। उसने बताया- ये सभी दोपहिया वाहनों से आए और हत्या करने की नीयत से उसकी छाती में चाकू से वार करके भाग गए। वहीं आरोपितों ने हरिशचंद्र यादव को पकड़कर हत्या करने की नीयत से उसके शरीर पर चाकू से लगातार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वृद्ध के हत्यारे का पता नहीं

अभनपुर में वृद्ध की सिर कुचलकर की गई हत्या के मामले में पुलिस के पास अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। पुलिस ने हत्या के संभावित कारणों को ढूंढने का प्रयास किया। लेन-देन का कोई बड़ा विवाद नहीं मिला। शत्रुता जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्ति ने घर के बाहर सो रहे वृद्ध के पास से कुछ मिलने की आशा में चोरी करने का प्रयास किया हो। वृद्ध के उठ जाने पर उसने इनकी हत्या कर दी होगी। फिलहाल ऐसी कई संभावनाओं पर पुलिस काम कर रही है।