धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी के देवपुर स्थित संत कबीर सेवा आश्रम परिसर में आयोजित दो दिवसीय कबीर सत्संग मेला और युवोदय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शराबबंदी को लेकर जो तर्क दिया, उसे लेकर सभी सहमत हुए और ताली बजाकर मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन किया।

दरअसल इस समारोह में लोगों ने शराबबंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए वायदे की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया तब उन्होंने कहा कि शराबबंदी करना कोई मुश्किल काम नही है, ये एक सामाजिक बुराई है, मगर इसे एक झटके में बंद नहीं किया जा सकता।

उन्होंने समाज के लोगो से और सरपंचों से आह्वान किया की वे गांव-गांव में बैठक लेकर प्रस्ताव पारित करें कि हमारे गांव में कोई भी शराब नहीं पियेगा। शराबबंदी अकेले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जिम्मेदारी नहीं है, इसके लिए पूरे समाज को आगे आना होगा।