बालोद। बारात से लौटने के बाद गांव में दूल्हा और दुल्हन का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान पुलिस आ धमकी और दूल्हे को उठाकर ले गई. रस्में भी पूरी नहीं हो पाई. पुलिस की यह कार्रवाई देख रिश्तेदार भी कुछ समझ नहीं पाए. लड़की पक्ष के लोग तो हैरान रह गए. बाद में युवती द्वारा आरोप लगाए जाने की जानकारी दी गई.

बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कुरदी गांव का रहने वाले युवक 25 वर्षीय लिकेश साहू की शादी 25 जून से शुरू हुई. उस दिन पूरे रस्म रिवाज हुए और दूसरे दिन यानी 26 जून को दूल्हे सहित उनके परिजन व कुछ साथी बारात गए. इस समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन जैसे ही दुल्हन को लेकर उस रात वापस अपने गांव आये फिर 27 जून की सुबह दूल्हे के परिजन नवदम्पति का स्वागत कर रहे थे, उसी बीच देवरी थाने की टीम आ धमकी. फिर क्या दूल्हा सलाखों के पीछे पहुंच गया.

युवती ने लगाया रेप का आरोप

बताया जा रहा है कि कुरदी निवासी लिकेश साहू पर देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने दैहिक शोषण (रेप) का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार लिकेश का पिछले 2 साल से उसके साथ प्रेम संबंध था. इस दौरान शादी का झांसा देकर युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा, लेकिन शादी किसी और से कर लिया. बहरहाल पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 376(2)(n)-IPC के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.