रायपुर I रायपुर में हुई कर्मचारी राज्य बीमा निगम की भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां कैंडिडेट के नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति पहुंचकर परीक्षा दिला रहा था। वो युवक मौके पर पकड़ा गया। एग्जाम कंडक्ट करवा रही एजेंसी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला सरोना का है, टाटा कंसलटेंसी एजेंसी अपने कैंपस में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के मल्टी टास्किंग स्टाफ के तहत चपरासी के पद पर परीक्षा ले रही थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 221 कैंडिडेट पहुंचे हुए थे।
परीक्षा कंडक्ट करवा रही एजेंसी के रुपेश वर्मा ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की। रुपेश ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही थी। बिहार के जहानाबाद के रहने वाले दिनेश कुमार यादव परीक्षा देने पहुंचा, जब दिनेश का फोटो मतदाता परिचय पत्र चेक किया गया तो परीक्षा दिलाने आए शख्स की तस्वीर मेल नहीं खाई । शक हुआ तो परीक्षा केंद्र के संचालकों ने युवक से पूछताछ की और इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।
परीक्षा देने आए युवक ने बताया कि उसका नाम मनीष उर्फ अमर सिंह है । वह भी बिहार का रहने वाला है, और दिनेश यादव के कहने पर ही यहां परीक्षा देने पहुंच गया है।
मनीष ने बताया कि दिनेश चरोदा भिलाई में एक कमरा लेकर ठहरा हुआ है । परीक्षा के बाद दोनों एक साथ बिहार लौटने वाले थे। पुलिस मनीष के साथ चरौदा पहुंची और वहां छुपे दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पता चला कि मनीष को दिनेश ने परीक्षा में अपनी जगह शामिल होने के लिए 2 से 3 लाख का ऑफर भी दिया था। रुपयों के लालच में आकर मनीष परीक्षा देने पहुंच गया। फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस इस पूरे रैकेट को लेकर पूछताछ कर रही है अंदेशा जताया जा रहा है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।