रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर इलाके में एक शिक्षाकर्मी महिला ने आत्महत्या कर ली. सूत्रों के मुताबिक इसी घर में अबतक ये तीसरी खुदकुशी है. पुलिस के अनुसार मृतका का नाम सरिता श्रीवास्तव है. ये धारदार चाकू से गर्दन और हाथ की नस काट ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला ने की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि मौका-ए-वारदात से सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या का कारण अब तक अज्ञात है. पुलिस के मुताबिक महिला 2014 से अभनपुर में पढ़ा रही थी. गिरधारी देवांगन के घर में किराये से रहती थी. कुछ दिन पहले ही महिला कोरोना पॉजिटिव पाई थी. इसके बाद वह अपने मायके खैरागढ़ चली गई थी.

पति-पत्नी के बीच लंबे समय से था विवाद

परिजनों के मुताबिक वहां से स्वस्थ होने के बाद महिला को आज दोपहर 12 बजे खैरागढ़ से रायपुर लेकर आए थे. इसके कुछ समय बाद ही भाई मां और भाभी को अपनी बहन के पास छोड़कर खुद खैरागढ़ चला गया था. इसी बीच वह इस खतरनाक कदम को उठाई है. परिजनों के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. देर शाम होने के कारण मृतका का पोस्टमार्मट कल होगा. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है. पुलिस एक-एक पहलू को लेकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

बता दें कि अभनपुर के वार्ड क्रमांक 7 में स्थित गिरधारी लाल देवांगन के घर पर ये तीसरी सुसाइड है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके पहले भी दो लोगों ने उसी मकान में आत्महत्या की थी. इसमें से एक युवक भी शामिल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.